Tuesday 11 December 2012

रामायण


रामायण के
राम
यथार्थ या कल्पना ?
अनुत्तरित   प्रश्न ....
अयोध्या के अवशेष ,
रामसेतु ,
असंख्य गाथाएँ ......
अनेकों विवाद ....
पर
कल्पना हो या यथार्त
महत्व  तो भावना का है
शायद ....राम रहे हों ...या
न भी रहे हों ...
रावण भी रहा हो या ...न भी हो
पर सच तो ये है कि
राम और रावण
सिर्फ भावनाओं के नाम हैं
एक "सद भावना ''
दूसरी "दुर्भावना ''
जो आज तक
 विद्यमान है हर दिल में
कोई ग्रन्थ, उपदेश
नहीं कर सके अंत इसका
अब ये हमारी सोच पर निर्भर है
किसे हम पालें पोशें
और किसे
 कान पकड़ कर कर दें बाहर
राम रावण युद्ध
आज तक जारी है
हमारे दिलों में .....
कभी
 राम का पलड़ा भारी  होता है तो ,
कभी
रावण का भी !!!
आसान  नहीं है युद्ध विराम
बस इसी युद्ध में
 काम आती है "रामायण ''
जो समझाती  है मायने रामत्व के ..
करती है सहायता ...
 कान पकड कर,रावण को
 बाहर का  रास्ता दिखाने में
तो फिर
क्या फर्क पड़ता है इससे
कि  पात्र काल्पनिक हैं
या सजीव !!



32 comments:

  1. क्या फर्क पड़ता है इससे
    कि पात्र काल्पनिक हैं
    या सजीव !!

    बहुत उत्कृष्ट,लाजबाब रचना....ममता जी,बधाई

    recent post: रूप संवारा नहीं,,,

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुक्रिया धर्मेन्द्र जी

      Delete
    2. जी मेरा नाम - धीरेन्द्र है,,,

      Delete
  2. सच बात है....
    राह दिखाते हैं राम...होना न होना बेमानी है..
    सुन्दर विचार.

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  3. वाह ममता जी क्या बात कही है बेहद उम्दा प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  4. सच कहा ... राम और रावण यथार्थ हों या काल्पनिक ... पर हर एक के मन में राम और रावण का युद्ध चलता रहता है ... बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  5. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  6. यही सच है. भावना ही सच है, अंतिम लक्ष्य है. जिससे पता चल सके कि आप अच्छाई चाहते हैं बुराई. बिलकुल सही विश्लेषण किया है.

    ReplyDelete
  7. आपने "रामायण" के माध्यम से बहुत गहरी बात समझा डाली।

    आपके ब्लॉग पर आकर बहुत अच्छा लगा ..अगर आपको भी अच्छा लगे तो मेरे ब्लॉग से भी जुड़े।
    my first short story:-बेतुकी खुशियाँ
    आभार!!



    ReplyDelete
  8. अब तो रावण ही रावण हैं हर तरफ,राम का अता-पता नहीं।

    ReplyDelete

  9. बहुत सुंदर एवं सार्थक रचना ...बधाई .आप भी पधारो
    http://pankajkrsah.blogspot.com
    स्वागत है

    ReplyDelete
  10. हर मन का द्वंद जो कभी खत्म नहीं होता ...सादर

    ReplyDelete
  11. रामायण के मायने एक नयी दृष्टि से समझाने के लिए शुक्रिया।।।
    बेहतरीन प्रस्तुति।।।

    ReplyDelete
  12. बिलकुल सही कहा आपने ..ये सभी विषय श्रद्धा के हैं न कि तर्क के।।
    हमें इस तथ्य के पीछे मूलभूत भावनाएं और विचार पर मंथन चाहिए। ना की तथ्य के आस्तित्व पर।।


    सुन्दर लेखनी बधाई।।

    ReplyDelete
  13. सच में राम-रावण अच्छी और बुरी भावनाएं ही हैं...
    मेरे ब्लॉग पर आइए...एक योजना है. आप अपने विचारों से अवगत कराइए...
    veena.rajshiv@gmail.com

    http://veenakesur.blogspot.in/

    ReplyDelete
  14. अत्यंत प्रवाहमयी.... दैवीय बिम्बों से सजी प्रेरक प्रस्तुति ...आभार एवं हार्दिक शुभ कामनाएं !!!

    ReplyDelete
  15. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  16. "राम रावण युद्ध
    आज तक जारी है"
    और आगे भी जारी रहेगा...मन के अन्तरद्वन्द को बखूबी रूप दिया है शब्दों के द्वारा.

    सादर |

    ReplyDelete
  17. राम और रावण अच्छाई बुराई का प्रतीक है
    दोनों हर युग में रहे है रहेंगे !

    ReplyDelete
  18. यह युद्ध चलता रहेगा ...!
    शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  19. हरेक के मन में राम-रावण युद्ध चलता रहता है ,,,
    जीत राम की ही होनी चाहिए ...
    सुन्दर रचना ..
    सादर आभार !

    ReplyDelete
  20. आसान नहीं है युद्ध विराम
    बस इसी युद्ध में
    काम आती है "रामायण ''
    जो समझाती है मायने रामत्व के ..
    करती है सहायता--------
    .
    सुंदर और भावपूर्ण आज के जीवन संदर्भ में कहती हुई रचना
    बधाई-------

    आग्रह है मेरे ब्लॉग में सम्मलित हों,प्रतिक्रिया दें
    jyoti-khare.blogspot.in

    ReplyDelete
  21. यह अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष आज भी जारी है...यह हमारे ऊपर है कि हम किसका चयन करते हैं...बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  22. सद्भावना को अपना लें ...बस !

    ReplyDelete
  23. सार्थक बात ....!!
    शुभकामनायें ....!!

    ReplyDelete